Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर हाईकमान की सख्ती, अब नहीं चलेगी स्थानीय नेताओं की मर्जी

Chhattisgarh | High command’s strictness on the appointment of district presidents in Chhattisgarh Congress, now the will of local leaders will not work
रायपुर, 10 अप्रैल 2025। कांग्रेस पार्टी में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब स्थानीय बड़े नेताओं की पसंद-नापसंद से हटकर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों के तहत नियुक्तियां की जाएंगी। अहमदाबाद अधिवेशन के बाद यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अब हर नियुक्ति से पहले प्रदेश में जाकर रायशुमारी की जाएगी।
केसी वेणुगोपाल ने दिया स्पष्ट संकेत
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने अहमदाबाद अधिवेशन में यह संदेश साफ कर दिया कि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से पहले जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद किया जाएगा। यह प्रक्रिया संगठनात्मक पारदर्शिता और मजबूती के उद्देश्य से अपनाई जा रही है।
स्थानीय नेताओं की पकड़ हो सकती है कमजोर
अब तक जिन जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है, उनमें कई जगहों पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य वरिष्ठ नेताओं की पसंद से नियुक्तियां की गई थीं। लेकिन अब हाईकमान की नई प्रक्रिया के तहत बाकी जिलों में होने वाली नियुक्तियों में उनकी राय की अनदेखी की जा सकती है।
11 नियुक्तियां हो चुकीं, दर्जनभर और बाकी
हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस में 11 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है। मगर अभी दर्जनभर से अधिक जिलों में नई नियुक्तियां होनी बाकी हैं। इन सभी पदों पर वर्तमान कार्यकाल समाप्त हो चुका है। नई प्रक्रिया के तहत इसमें कुछ विलंब हो सकता है क्योंकि नेताओं की पृष्ठभूमि की गहराई से जांच की जाएगी।
पहले गुजरात, फिर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बदलाव
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस हाईकमान पहले गुजरात के जिला संगठनों में बदलाव करेगा, इसके बाद राजस्थान और फिर छत्तीसगढ़ में नई नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी। अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में संगठनात्मक फेरबदल में डेढ़ से दो महीने का समय लग सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी को लेकर भी जल्द निर्णय संभव
कुछ सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पहले चरण में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी प्रभारी को लेकर भी फैसला ले सकती है, जिसकी घोषणा जल्द की जा सकती है।