Chhattisgarh: Farmers in Chhattisgarh received the gift of GST reform, major relief on tractor-harvester purchases.
रायपुर, 26 सितंबर 2025। धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में किसानों को जीएसटी सुधार का बड़ा लाभ मिला है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज देवपुरी स्थित ट्रैक्टर और बाइक शोरूम का औचक निरीक्षण कर किसानों व ग्राहकों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें नई गाड़ियों व कृषि यंत्रों की चाबियाँ सौंपी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने किसानों, उपभोक्ताओं और आम जनता को वास्तविक राहत दी है। ट्रैक्टर और हार्वेस्टर की कीमतों में आई भारी कमी से खेती-किसानी आसान होगी और किसानों की जेब पर बोझ भी घटेगा।
किसानों ने साझा किया अनुभव
रवि कुमार साहू, बिरोदा (अभनपुर): “हार्वेस्टर खरीद पर मुझे 2 लाख रुपए की बचत हुई। पहले सेकेंड हैंड लेने की सोच रहा था, लेकिन अब नया हार्वेस्टर खरीद सका। मुख्यमंत्री जी ने खुद मुझे चाबी सौंपी।”
ज्ञानिक राम साहू, कोलर (अभनपुर): “नए ट्रैक्टर पर मुझे 60 हजार की बचत हुई है। इस बचत से परिवार त्योहार अच्छे से मना पाएगा।”
शोरूम मालिक का दावा – बिक्री में इजाफा
देवपुरी ट्रैक्टर शोरूम के प्रोप्राइटर श्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी कटौती से बिक्री बढ़ गई है। पहले जो ट्रैक्टर 10.25 लाख का था, वह अब 9.75 लाख में मिल रहा है। इसी तरह 50 हजार से लेकर 40 हजार तक की बचत हर मॉडल पर हो रही है। हार्वेस्टर भी सस्ते हुए हैं।
बाइक खरीद पर भी फायदा
मुख्यमंत्री ने बजाज बाइक शोरूम भी देखा और ग्राहकों से चर्चा की। संतोषी नगर निवासी श्री एम.डी. गुलाब ने बताया कि उन्होंने बजाज प्लेटिना 110 सीसी खरीदी है, जिसमें उन्हें 7 हजार रुपए की बचत हुई।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव ने किसानों और उपभोक्ताओं को राहत दी है। इससे न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में खेती-किसानी को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शहरी उपभोक्ताओं को भी त्यौहारों में बड़ी राहत मिली है। यह सुधार आर्थिक गतिविधियों को तेज़ कर रहा है और समृद्धि का नया वातावरण बना रहा है।

 
									 
			 
			 
			