Chhattisgarh fake voters | Congress attacks fake voters, district presidents ordered to investigate
रायपुर। वोट चोरी के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने अब छत्तीसगढ़ में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने सभी जिलाध्यक्षों को आदेश जारी करते हुए हर विधानसभा की मतदाता सूची का परीक्षण करने को कहा है। जिलाध्यक्षों से चार बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर PCC में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस का कहना है कि 2023 विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में हेराफेरी हुई थी और कई जगह फर्जी वोटरों के नाम शामिल किए गए थे। इसी संदेह को आधार बनाकर पार्टी ने अब अभियान शुरू किया है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करेंगे और फर्जी वोटरों की पहचान कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। पार्टी का दावा है कि यह अभियान आने वाले चुनावों में निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए है।

 
									 
			
 
			 
			