Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में शहीद और वीर सैनिकों के कल्याण के लिए अनुग्रह राशि में वृद्धि

Spread the love

Chhattisgarh | Ex-gratia amount increased for the welfare of martyrs and brave soldiers in Chhattisgarh

रायपुर, 15 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित राज्य सैनिक बोर्ड की 6वीं बैठक में युद्ध तथा सैनिक कार्यवाही में शहीद और वीर जवानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की जाएगी। इसके साथ ही परमवीर चक्र प्राप्त वीर जवानों को अब 1 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी, जो पहले 40 लाख रुपये थी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बैठक में कहा कि हमारे सैनिक देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर करते हैं और उनके शौर्य एवं बलिदान को सम्मान देने का यह सरकार का महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके परिवारों के कल्याण हेतु राज्य द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की।

सैनिक कल्याण संबंधी अन्य निर्णयों में शामिल हैं:

सैनिकों के माता-पिता को दी जाने वाली जंगी इनाम राशि 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिवर्ष।

युद्ध और सैनिक कार्यवाही में दिव्यांग हुए सैनिकों के लिए अनुदान राशि 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये।

सेवारत और भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं को प्रथम भूमि/गृह क्रय पर 25 लाख रुपये तक स्टाम्प शुल्क में छूट।

बैठक में उपमुख्यमंत्री, सांसद, सेना और अन्य उच्च अधिकारियों सहित राज्य सैनिक समिति के सदस्य उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी निर्णयों का लाभ भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों तक सीधे पहुँचाने का आश्वासन दिया।

स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के क्षेत्रों में लिए गए इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के वीर सैनिकों और उनके परिवारों को सशक्त आर्थिक सहायता मिलेगी और उनके योगदान को सम्मान मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *