Chhattisgarh | माओवादी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

Chhattisgarh | Encounter between Maoists and security forces, one Naxalite killed
बीजापुर, 5 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से नक्सली का शव और हथियार भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल मुठभेड़ अब भी जारी है और जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सीमित जानकारी साझा की है।
जंगल में छिपे थे नक्सली, जवानों को देख की फायरिंग
सूत्रों के मुताबिक, बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों के सक्रिय बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने 4 जुलाई को सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान जंगल में जवानों को देखते ही माओवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक माओवादी को मार गिराया, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा घटनास्थल से एक हथियार भी जब्त किया गया है।
जवानों की सुरक्षा सर्वोपरि
बीजापुर पुलिस का कहना है कि जब तक ऑपरेशन पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, तब तक विस्तृत जानकारी देना संभव नहीं है। सुरक्षा बलों की टीम अभी भी जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।
आधिकारिक ब्रीफिंग जल्द
पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की विस्तृत जानकारी मुठभेड़ समाप्त होने के बाद साझा की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में अलर्ट जारी है और आस-पास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।