Chhattisgarh created history again in the Forest Sports Competition.
रायपुर। देहरादून में आयोजित 28वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। राज्य ने कुल 150 मेडल (74 गोल्ड, 34 रजत, 42 कांस्य) और 578 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। यह लगातार 13वीं बार है जब छत्तीसगढ़ ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वन मंत्री केदार कश्यप ने सभी विजेता खिलाड़ियों और टीम को बधाई दी।
प्रतियोगिता का विवरण
देहरादून में 12 से 17 नवंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 253 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया। कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ के प्रमुख प्रदर्शन
निखिल जाल्को (तैराकी) – 5 स्वर्ण, सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी
संगीता राजगोपालन (बैडमिंटन/टेनिस) – 4 स्वर्ण, 1 रजत
ओपन थोटा संकीर्तन (एथलेटिक्स) – 5 स्वर्ण, गोल्डन गर्ल
सुखनंदन लाल ध्रुव (पुरुष वेटरन) – 5 स्वर्ण
चारुलता गजपाल (महिला वेटरन) – 4 स्वर्ण
समापन समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने छत्तीसगढ़ को ओवरऑल ट्रॉफी प्रदान की, जिसे सुश्री शालिनी रैना ने ग्रहण किया।
अन्य राज्यों का प्रदर्शन
केरल – 31 गोल्ड (दूसरा स्थान)
कर्नाटक – 25 गोल्ड (तीसरा स्थान)
मेजबान उत्तराखंड – छठा स्थान
“एक खेल – एक वन” पहल
इस प्रतियोगिता को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए मेडल जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के नाम पर एक पेड़ लगाने की पहल की गई।
