July 9, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे से पहले रायपुर पहुंचे कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Spread the love

Chhattisgarh | Congress in-charge Sachin Pilot reached Raipur before Mallikarjun Kharge’s visit, will review the preparations

रायपुर, 6 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की होने वाली ‘किसान, जवान, संविधान’ जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शनिवार सुबह रायपुर पहुंचे। विमान से रायपुर पहुंचते ही पायलट का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई नेताओं ने स्वागत किया।

पायलट का यह दौरा आगामी 7 जुलाई को साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में होने वाली कांग्रेस की बड़ी जनसभा की रणनीतिक तैयारी के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है। वे सभा स्थल का दौरा कर विचार-विमर्श और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ आंतरिक बैठक भी कर सकते हैं।

बैज ने किया स्वागत पोस्ट –

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पायलट के छत्तीसगढ़ आगमन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा – “AICC राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी माननीय श्री सचिन पायलट जी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत अभिनन्दन।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *