Chhattisgarh | सिविक सेंटर धरना तेज, शासन से चर्चा तक अनशन जारी रहेगा – देवेंद्र यादव

Spread the love

Chhattisgarh | Civic Centre protest intensifies, hunger strike will continue till discussions with the government – Devendra Yadav

भिलाई। भिलाई के सिविक सेंटर में चल रहे आंदोलन को समर्थन देने कांग्रेस नेता और बड़ी संख्या में नागरिक धरना स्थल पर पहुंचे। आंदोलन को लेकर विधायक देवेंद्र यादव ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक शासन और प्रबंधन से ठोस चर्चा नहीं होगी, तब तक अनशन जारी रहेगा।

जानकारी के अनुसार सिविक सेंटर के कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आंदोलनकारियों का आरोप है कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन और शासन स्तर पर लगातार अनदेखी की जा रही है। इसी के विरोध में धरना और अनशन का रास्ता अपनाया गया है।

धरना स्थल पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन सिर्फ आश्वासन देकर मामले को टाल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि कर्मचारियों के हक और सम्मान के लिए है।

रविवार को धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम नागरिक पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव की माता भी धरना स्थल पर पहुंचीं और आंदोलनकारियों के साथ बैठकर अपना समर्थन जताया।

विधायक ने शासन पर आरोप लगाया कि यदि समय रहते बातचीत शुरू की जाती, तो हालात यहां तक नहीं पहुंचते। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *