Chhattisgarh | Chief Minister visits Raipur market, GST 2.0 creates enthusiasm among consumers and traders
रायपुर, 24 सितंबर 2025। नवरात्रि पर्व पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के प्रमुख बाजारों का भ्रमण कर जीएसटी बचत उत्सव का जायजा लिया। एम.जी. रोड से गुरुनानक चौक तक पैदल भ्रमण के दौरान व्यापारियों और उपभोक्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने दुकानदारों से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए जाना कि नई कर व्यवस्था से व्यापार और उपभोक्ता दोनों को प्रत्यक्ष लाभ मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया है। इससे आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और स्थानीय रोजगार में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं पर कर घटकर 5% रह गया है और कई खाद्य सामग्री अब करमुक्त हैं, जिससे हर परिवार को सालाना हजारों रुपये की बचत होगी।
बाजार भ्रमण के दौरान उपभोक्ता ऋचा ठाकुर ने मुख्यमंत्री को बताया कि एसी की खरीद पर उन्हें 25,000 रुपये की सीधी बचत हुई। वहीं व्यापारी संगठनों ने कहा कि जीएसटी में कटौती से ग्राहकों की खरीददारी बढ़ गई है और व्यापार में रौनक लौट आई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि पर्व और जीएसटी सुधार का यह संयोग उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए उत्सव जैसा है। उन्होंने स्थानीय उत्पादन और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा – “मैं स्वदेशी खरीदता हूँ और स्वदेशी बेचता हूँ।”
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक सुनील सोनी, नान अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में व्यापारी संगठन और नागरिक मौजूद रहे।