Chhattisgarh | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात …

Spread the love

Chhattisgarh | Chief Minister Vishnu Dev Sai met Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel…

रायपुर, 10 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री आवास में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने राज्यों के बीच परस्पर सहयोग, सुशासन और विकास के अनुभव साझा किए।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में राज्यों की साझी भागीदारी और अनुभवों का आदान-प्रदान बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें अपने क्षेत्रों में नवाचार और सुशासन के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में ठोस योगदान दे रही हैं।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बस्तर की लोककला और संस्कृति पर आधारित “बस्तर आर्ट” तथा “बस्तर दशहरा” की कॉफी टेबल बुक भेंट की। मुख्यमंत्री पटेल ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति और रजत जयंती वर्ष में चल रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री साय को शुभकामनाएं दीं।

दोनों मुख्यमंत्रियों ने भविष्य में गुजरात और छत्तीसगढ़ के बीच औद्योगिक, सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्रों में सहयोग को और सशक्त करने पर सहमति जताई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *