Chhattisgarh | तीजा मिलन में झलकी छत्तीसगढ़ी संस्कृति, मुख्यमंत्री बोले – लोकपरंपराएँ समाज को जोड़ने का माध्यम

Spread the love

Chhattisgarh | Chhattisgarhi culture reflected in Teeja Milan, Chief Minister said – folk traditions are a medium to connect the society

रायपुर, 4 सितम्बर 2025। सावन-भादो के पारंपरिक उत्सवों की श्रृंखला में आज राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के निवास पर तीजा मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। गीत-संगीत, लोकनृत्य और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से सजे इस आयोजन में संस्कृति और परंपरा की अनूठी छटा देखने को मिली।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीजा पर्व को आस्था और विश्वास का प्रतीक बताते हुए कहा कि लोकपरंपराएँ समाज को जोड़ने का बेहतर माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएँ पति की लंबी आयु और परिवार की समृद्धि के लिए व्रत करती हैं और यही सांस्कृतिक धरोहर हमारी एकता और भाईचारे की मिसाल है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाएँ केवल परिवार और समाज को ही नहीं संवार रही हैं, बल्कि शिक्षा, राजनीति और सेवा के हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं को संस्कृति की संरक्षक बताते हुए उनके योगदान की सराहना की।

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि तीजा महिलाओं के लिए मायके की यादों को ताज़ा करने का पर्व है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की परंपराओं और सामाजिक एकता का सशक्त उदाहरण है।

तीजा मिलन कार्यक्रम में पारंपरिक लोकनृत्य और गीतों ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया। महिलाएँ पारंपरिक परिधानों में सजकर एक-दूसरे को तीजा की बधाई देती रहीं।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल सहित सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रूप कुमारी चौधरी, कमलेश जांगड़े और विधायक अनुज शर्मा, सुनील सोनी व पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं को तीजा की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें समाज के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *