Chhattisgarh | अपराध का गढ़ बन गया छत्तीसगढ़ – भूपेश बघेल

Spread the love

Chhattisgarh | Chhattisgarh has become a stronghold of crime – Bhupesh Baghel

रायपुर। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज अपराध का गढ़ बन चुका है, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती और नशे जैसे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।

बघेल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष तक को शिकायत करनी पड़ रही है। नशे के मामले में एक टीआई का निलंबन सरकार की नाकामी की स्वीकारोक्ति है। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री विजय शर्मा के संरक्षण में सूखे नशे का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और वे इस पर नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

गृहमंत्री द्वारा SIR की मांग पर बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि यह निर्वाचन आयोग का काम है, जनता का नहीं। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि गृहमंत्री अब तक यह क्यों नहीं बता पाए कि राज्य में पाकिस्तानी नागरिक कितने हैं।

संपत्ति कर नोटिस को लेकर बघेल ने कहा कि अजीब है कि शासकीय आवास में रहने वाले कई नेता और अधिकारी हैं, लेकिन नोटिस केवल मुझे भेजा गया। यह सरकार की राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है।

नक्सल मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा कि नक्सलवाद का खत्म होना अच्छी बात है, लेकिन सरकार को यह ध्यान रखना चाहिए कि निर्दोष आदिवासी मारे न जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मामलों में आदिवासियों को नक्सली बताकर मारा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *