December 28, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | नए साल से पहले छत्तीसगढ़ में मौसम का बदलाव, ओला और बारिश की संभावना

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Change in weather in Chhattisgarh before New Year, possibility of hail and rain

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए साल से पहले 27 और 28 दिसंबर को कई जिलों में ओला और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बंगाल में बने मौसम सिस्टम के असर से प्रदेश में यह बारिश की स्थिति बन रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन 31 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान है और फिर कड़ाके की ठंड लौट सकती है।

बस्तर संभाग में बारिश की वजह से दिन का तापमान सामान्य से कम है। बुधवार को जगदलपुर में अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 8.6 डिग्री कम था। वहीं रात का तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया।

रायपुर में बुधवार को बादल छाए रहने के कारण दिन का पारा सामान्य से कम था। यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28°C और 17°C के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम के इस बदलाव के कारण प्रदेशवासियों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *