Chhattisgarh | CGPSC मेंस रिजल्ट जारी, 643 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित

Spread the love

Chhattisgarh | CGPSC Mains result declared, 643 candidates selected for interview

रायपुर, 1 नवंबर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 (मुख्य परीक्षा) का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार, कुल 3737 अभ्यर्थियों ने मेंस परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 643 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है।

इंटरव्यू की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर 2025 तक चलेगी। चयनित उम्मीदवार CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के तहत 17 विभागों में कुल 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और एक्साइज सब-इंस्पेक्टर जैसे अहम पद शामिल हैं।

पदवार विवरण के अनुसार –

एक्साइज सब-इंस्पेक्टर : 90 पद

डीएसपी : 21 पद

डिप्टी कलेक्टर : 7 पद

आयोग ने बताया कि परिणाम वर्गवार न्यूनतम अर्हकारी अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *