Chhattisgarh | रायपुर में कारोबारी की खुदकुशी, वजह अभी भी रहस्य

Spread the love

Chhattisgarh | Businessman commits suicide in Raipur, reason still a mystery

रायपुर। रायपुर शहर से एक दुखद खबर सामने आई है। एडवर्टाइजमेंट एजेंसी के मालिक विश्वरंजन पुरोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। वह अपने परिवार के साथ जिस फ्लैट में रहते थे, उसी फ्लैट में यह आत्मघाती कदम उठाया।

बताया जा रहा है कि विश्वरंजन पुरोहित पिछले कुछ समय से कारोबार में नुकसान के चलते मानसिक तनाव में थे। हालांकि आत्महत्या की असली वजह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, इसे फिलहाल आशंका के तौर पर देखा जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *