Chhattisgarh | Amit Shah and CM Sai took blessings from Maa Danteshwari
रायपुर, 4 अक्टूबर 2025। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान दोनों नेताओं ने देश और प्रदेश की सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
पूजा कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित बस्तर और कोंडागांव के सांसद, विधायक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नेताओं ने मां दंतेश्वरी से प्रदेश और देश की स्थिरता, विकास और नागरिकों की भलाई के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा में हिस्सा लिया।