Chhattisgarh: 19,320 quintals of illegal paddy seized in the state, strict vigil in border districts
रायपुर, 17 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने से पहले ही सरकार ने अवैध धान परिवहन पर सख्त निगरानी तेज कर दी है। मार्कफेड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1 से 16 नवंबर के बीच राज्य में कुल 19,320 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। अन्य राज्यों से अवैध तरीके से धान की आमद को रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में चेकपोस्ट और कलेक्टर की अध्यक्षता में टास्कफोर्स सक्रिय है। साथ ही मार्कफेड का इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रियल-टाइम निगरानी कर रहा है।
सबसे ज्यादा धान महासमुंद में जब्त
जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक महासमुंद में 4266 क्विंटल, इसके बाद बलरामपुर में 4139 क्विंटल, सूरजपुर में 1750 क्विंटल, रायगढ़ में 1201 क्विंटल और जशपुर में 1157 क्विंटल धान जब्त किया गया। इसके अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 967, कोंडागांव 869, सारंगढ़- बिलाईगढ़ 687, राजनांदगांव 607, मुंगेली 490 सहित कुल 30 से अधिक जिलों में कार्रवाई हुई।
अलर्ट मिलते ही 600 बैग धान जब्त
मार्कफेड के इंटीग्रेटेड कंट्रोल सिस्टम से मिले अलर्ट पर कोंडागांव जिले की टीम ने 600 बैग (231.5 क्विंटल) धारदार कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर धान जब्त किया। सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी निगरानी और त्वरित रिस्पॉन्स सिस्टम की वजह से अवैध आमद में रोकथाम हो रही है।
रात में छापेमारी, 222 कट्टा धान बरामद
रात्रि गश्त के दौरान ग्राम त्रिशूली (थाना सनवाल) में अशोक सिंह के घर के बाहर बने शेड से 222 कट्टा धान बरामद किया गया। विवाद को देखते हुए दिन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, महिला पुलिस और मंडी कर्मचारियों की मौजूदगी में विस्तृत जांच की गई और धान की विधिवत जब्ती की कार्रवाई पूरी की गई।
सरकार ने दिया कड़ा संदेश
खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में अनियमितता और अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू रहेगी। पुलिस, जिला प्रशासन और मार्कफेड मिलकर अवैध परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई जारी रखेंगे।
