February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Tribal Dance Festival | आदिवासी नृत्य महोत्सव के तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्य सचिव संग अधिकारियों की टीम

Spread the love

 

रायपुर। आदिवासी नृत्य महोत्सव 28 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बुधवार को जायजा लिया।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आयोजन स्थल पर मंच की व्यवस्था, दर्शकों की बैठक व्यवस्था, अग्निशमन, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन के दौरान सुव्यवस्थित यातायात की व्यवस्था पर जोर देते हुए वाहनों के लिए निर्धारित किए गए मार्ग तथा पार्किंग स्थलों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए, जिससे आम जनता को कोई असुविधा न हो।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी., रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *