CG Transfer & Promotion Of Tehsildars | 5 तहसीलदारों का तबादला व प्रमोशन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बिलासुपर। जिले के 5 तहसीलदारों का तबादला व प्रमोशन किया गया है। बिलासुपर कलेक्टर ने इस बाबत् में आदेश जारी किया हैं।
जारी आदेश के अनुसार, मस्तूरी में मनाज खांडे की जगह अतुल कुमार को नए तहसीलदार का पद दिया गया है। वहीं प्रांजल मिश्रा को कोटा तो आकाश गुप्ता को बिल्हा तहसीलदार का भार मिला है। शशिभूषण सोनी अतिरिक्त तहसीलदार उप तहसील सीपत बनाए गए।