Cg Supplementary Exam | 12वीं. में पूरक आए विद्यार्थी आज से कर सकते हैं आवेदन, सितंबर के इस सप्ताह में होगी परीक्षा, जाने डिटेल्स
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की है। पूरक परीक्षा देने के इच्छुक छात्र आज 2 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे।
बता दे कि सामान्य शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है। जबकि विलंब शुल्क के साथ 28 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। बोर्ड ने अपनी नोटिस में कहा है कि हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी, जो छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह अपने स्कूल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कहा है कि हायर सेकेंडरी परीक्षा का अभी पैटर्न तय नहीं किया गया है। इसका फैसला परिस्थितियों के अनुरूप लिया जाएगा। पूरक परीक्षा में करीब 10 हजार छात्रों के शामिल होने का अनुमान है।
5 हजार से अधिक छात्र हो गए हैं फेल
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 27 जुलाई को घोषित किए थे।12वीं में इस बार 97.43 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं, 5 हजार से ज्यादा छात्र ओपन बुक एग्ज़ाम के बाद भी फेल हो गये हैं। इस साल 2 लाख 89 हजार 23 छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2 लाख 86 हजार 850 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।