November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Smuggling Breaking | 50 किलो गांजा बरामद, कथित पत्रकार सहित 4 गिरफ्तार, लॉकडाउन में तस्करों के हौसले बुलंद

1 min read
Spread the love

 

महासमुंद । छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करों के हौसले काफी बुलंद है, तभी तो लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस बड़ी वारदातों का खुलासा कर रही है।

बता दे कि इस बार महासमुंद पुलिस के हत्थे कथित पत्रकार सहित 4 आरोपी गांजा तस्करी करते गिरफ्तार किए गए हैं। सिघोडा पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 किलो गांजा बरामद किया है। वही, इस गांजे की कीमत 5 लाख बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक सुशांत बेहरा ने फोन कर सूचना दी थी, कि एक भूरे रंग की सेंट्रो कार ओडिसा की ओर से सरायपाली की तरफ आ रही है। रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वो नहीं रूका, जिसके बाद एनएच-53 रोड पर नाकेबंदी कर ओडिसा की तरफ से आने-वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक भूरे रंग की हुंडई सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 07 9877 ओडिसा की ओर से आ रही थी, जिसे रोका गया, उसमें 4 लोग सवार थे।

पूछताछ करने पर रजनीश पाण्डे नाम का व्यक्ति अपने आप को दबंग दुनिया का पत्रकार बताते हुए पुलिस से बहस करने लगा। कार की तलाशी देने कहने पर पत्रकारिता की धौंस दिखाकर पुलिस से उलझ रहा था। कार में प्रेस लिखा हुआ था फिर भी कार की तलाशी लेने पर डिक्की में 50 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमती 5 लाख रुपए आंकी गई है। सभी आरोपी दुर्ग जिले के भिलाई के रहने वाले हैं।

आरोपियों के नाम –

पुलिस ने कथित पत्रकार रजनीश पाण्डे (32 वर्ष), धनानंद बेहरा (29 वर्ष), धनंजय श्रीवास्तव (46 वर्ष) और विनोद महोबिया (47 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों के पास से सेंट्रो कार, 2100 नगद, 4 मोबाइल जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *