March 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | मनीष दयाल छत्तीसगढ़ डायोसिस के सोशल मीडिया इंचार्ज एवं प्रवक्ता नियुक्त

Spread the love

CG News | Manish Dayal appointed social media incharge and spokesperson of Chhattisgarh Diocese

रायपुर। छत्तीसगढ़ डायोसिस चर्च ऑफ नार्थ इंडिया ने श्री मनीष दयाल को छत्तीसगढ़ डायोसिस का सोशल मीडिया इंचार्ज एवं प्रवक्तानियुक्त किया।

इस नियुक्ति पर डायोसिस के सचिव श्री नितिन लारेंस एवं कोषाध्यक् जयदीप रॉबिंस ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की अब जोविकास कार्यो की जानकारी सोशल मीडिया मे नही पहुंच पा रही थी अब वो सुचारु रूप समाज के लोगो तक पहुँचेगी।

श्री मनीष दयाल की नियुक्ति पर समाज के प्रवीण जेम्स, नीरज दास, दीपक गीडीयन, सनी सोलोमन, राहुल करीम, सुदेश दास, शोमरोन मसीह, फ्रैंकी मैन्युअल आदि लोगो ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *