CG Coal Scam | EOW ने जयचंद कोसले को किया गिरफ्तार

Spread the love

CG Coal Scam | EOW arrests Jaichand Kosle

रायपुर, 22 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्ववर्ती सरकार के कोयला घोटाले मामले में EOW (एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) ने जयचंद कोसले को गिरफ्तार कर लिया है। जयचंद पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व सचिव सौम्या चौरसिया के माध्यम से कोयला घोटाले के 50 करोड़ रुपये मैनेज किए।

एक दिन पहले ही रविवार को EOW और ACB की टीम ने छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में एक साथ छापामार कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में कोयला घोटाला और शराब घोटाले से जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी ली गई और महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल सामग्री और नकद जब्त किए गए।

EOW के अनुसार, जयचंद कोसले ने 50 करोड़ रुपये मैनेज करने के एवज में खुद 10 करोड़ रुपये कमाए और इन पैसों से रायपुर तथा जांजगीर जिले में आलीशान मकान और अन्य संपत्तियां खरीदी।

कोयला घोटाले में EOW ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी व्यापारी अवधेश यादव और अन्य से जुड़े लोगों के छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में कुल 7 ठिकानों पर दबिश दी। आज जयचंद कोसले को विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां EOW ने 14 दिन की कस्टोडियल रिमांड की मांग की है।

अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच तेजी से जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *