February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | रानीदहरा जलप्रपात से निकाला गया तुषार साहू का शव, डिप्टी सीएम अरुण साव के घर मातम

Spread the love

CG Breaking | Tushar Sahu’s body taken out from Ranidahra waterfall, mourning at Deputy CM Arun Sao’s house

कबीरधाम। रानीदहरा जलप्रपात में कल रविवार को डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू के डूबने की सूचना मिली थी। आजसुबह स्थानीय रेस्क्यू टीम ने कड़ी मेहनत के बाद तुषार साहू का शव जलप्रपात से बाहर निकाला हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, तुषार साहू कल जलप्रपात में लापता हो गया था, जिसके बाद से खोज बचाव अभियान चलाया जा रहाथा। वही आज सुबह रेस्क्यू टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांचकी जा रही है।

इस घटना के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने परिवार को सभीआवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है और घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *