January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम में हड़कंप, एक खिलाड़ी की मौत

1 min read
Spread the love

Stirred in Chhattisgarhia Olympic program, one player died

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम के तहत कबड्डी खेल के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई है। खेल में पटखनी देने के दौरान एक खिलाड़ी गंभीर चोट से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती ले जाया गया। लेकिन रास्ते में खिलाड़ी की मौत हो गई। खेल के दौरान खिलाड़ी के घायल होने और मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति से लोगों को जोड़ कर रखने व स्थानीय खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 6 अक्टूबर से 6 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 प्रकार के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *