Cg Breaking | शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की रिमांड बढ़ी

Spread the love

CG Breaking | Remand of former IAS Anil Tuteja extended in liquor scam case

रायपुर। शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की रिमांड 6 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है. इडी को 6 दिन की रिमांड मिली है. 4 मई को ईडी टुटेजा को फिर कोर्ट में पेश करेगी.

बता दें कि खत्म होने पर ईडी ने टुटेजा को आज विशेष कोर्ट में पेश किया. ईडी ने अनिल टुटेजा का छह दिन का रिमांड मांगा. टुटेजा के वकील ने बताया कि अनावश्यक रूप से रिमांड मांगी जा रही है. बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि शराब स्कैम से संबंधित कुछ भी पूछताछ नहीं हुई. दिनभर में एकात घंटे ही पूछताछ हुई है. दोनों पक्षों को सुनने के लिए न्यायालय ने टुटेजा को 6 दिन के लिए फिर ईडी को सौंपा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *