Cg Breaking | नई नियुक्तियां – स्कूल शिक्षा विभाग ने 4 प्राचार्यों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा

Spread the love

Cg Breaking | New Appointments – School Education Department sends 4 Principals on deputation

रायपुर। स्कूल शिक्षा में सुधार के तहत स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अपने संचालनालय को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाया है। इसके तहत विभाग ने कई प्राचार्यों को सहायक संचालक और कार्यक्रम समन्वयक के पदों पर प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर ई और टी संवर्ग के चार प्राचार्यों को प्रतिनियुक्ति पर सहायक संचालक के पदों पर तैनात किया है। नितिन तलोकर (ई संवर्ग) को एस.सी.ई.आर.टी. में सहायक प्राध्यापक, डॉ. छन्दा बैनर्जी (टी संवर्ग) को सहायक संचालक, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (SLMA) रायपुर, स्वाति दास और आरती राय को भी विभिन्न पदों पर तैनात किया गया है।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि सामान्य प्रशासन विभाग की स्थानांतरण नीति 2025 के तहत प्रतिनियुक्ति या प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद प्रकरण समन्वय में भेजने की आवश्यकता नहीं है। यह कदम विभागीय कार्यकुशलता और संचालन को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *