November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | छत्तीसगढ़ PSC सिविल सर्विस की प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Chhattisgarh PSC Civil Service pre exam result released

रायपुर। छत्तीसगढ़ PSC सिविल सर्विस की प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। PSC ने राज्य सेवा परीक्षा-2023 के अंतर्गत 17 सेवाओं हेतु कुल-242 पद के विज्ञापन जारी किये थे। 11 फरवरी 2024 को प्री की लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी। राज्यसेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2023 हेतु विज्ञापित पदों का 15 गुणा अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया जाना था, लेकिन वर्गवार/उपवर्गवार अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल 3597 अभ्यर्थी चिन्हांकित हुए।

राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2023 का आयोजन दिनांक 24, 25, 26 एवं 27 जून 2024 को किया जायेगा। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2023 हेतु चिन्हांकित अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन करना जरूरी है। राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 का परीक्षापरिणाम जिसमें अभ्यर्थी का अनुक्रमांक, नाम, जन्मतिथि के साथ वर्ग एवं उप वर्गवार कट ऑफ अंक आयोग की अधिकृत वेबसाईटwww.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *