January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | माता रानी की बिंदिया, आभूषण सहित दान पेटी का ताला तोड़ कर चोरी, बागबाहरा चंडी मंदिर का मामला

1 min read
Spread the love

Mata Rani’s bindi, theft by breaking the lock of the donation box with jewelery, the case of Bagbahra Chandi temple

महासमुंद। प्रसिद्ध बागबाहरा चंडी मंदिर में अज्ञात नकाबपोश युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने माता रानी की बिंदिया, आभूषण सहित दान पेटी का ताला तोड़ कर चोरी की। पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकार्ड हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के बागबाहरा के प्रसिद्ध तंत्रों सिद्ध चंडी माता मंदिर में चोरी हो गई है। इस बड़ी चोरी को दो नकाबपोश चोरों ने अंजाम दिया है। नकाबपोश चोरों ने चंडी माता की बिंदिया, आभूषण सहित दान पेटी का ताला तोड़ कर नगदी भी साफ कर के ले गए। चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण सहित नगदी चोरी कर ले गए। इस चोरी की सूचना के बाद बागबाहरा पुलिस, एसडीओपी, साइबर सेल सहित डॉग स्काट की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है। फ़िलहाल चोरों की पतासाजी जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *