CG BIG BREAKING | 1000 अतिथि शिक्षकों को नौकरी से हटाए जाने का आदेश जारी, छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 1000 अतिथि शिक्षकों को नौकरी से हटाए जाने का आदेश जारी किया है। यह खबर अतिथि शिक्षकों में हड़कंप मचाने वाली है| छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया यह बड़ा फैसला है|
बता दे कि शिक्षा विभाग, अतिथि शिक्षक की जगह नियमित शिक्षकों की पदस्थापना करेगी। चुनाव से पहले ही इन्हें नियमित करने का वादा किया किया था, जो अब पूरा किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार अब अतिथि शिक्षक 31 मार्च तक ही नौकरी कर पाएंगे। वहीं 1 अप्रैल से नियमित शिक्षकों की पदस्थापना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
विदित हो कि 2017-18 में करीब 2500 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ती की गई थी। वहीं 300 अतिथि शिक्षकों को हटाने के बाद अब 1000 को हटाने का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया है। इस आदेश के बाद विद्यामितान संघ ने सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया। कहा कि आज हम सरकार के आदेश से बेरोजगार हो गए। वहीं आंदोलन की चेतावनी दी है।