Cg ASI Arrested | नाबालिग से दुष्कर्म, फिर जलाने का किया प्रयास, छुईखदान में पदस्थ एएसआई गिरफ्तार

राजनांदगांव । जिले के छुईखदान क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नाबालिग से दुष्कर्म और उसकी हत्या का प्रयास करने के मामले में छुईखदान थाने में पदस्थ एएसआई को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि लंबे समय से एएसआई द्वारा 15 वर्षीय किशोरी का शोषण किया जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच आरोपी ने नाबालिग को जलाकर मारने का प्रयास भी किया। नाबालिग के पैर में जलने के निशान भी हैं। एसडीओपी जीसी पति ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया फौरिया कार्रवाई करते हुए जवान को जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में थाना छुईखदान में पदस्थ आरोपी एएसआई नरेंद्र गहीने को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बीते 14 अगस्त को पीड़िता की मां शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। 16 अगस्त को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और देर रात एएसआई नरेंद्र गहीने को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल दाखिल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां एएसआई के घर खाना बनाने जाया करती थी। इसी बीच उसकी बेटी एएसआई के संपर्क में आई थी।