December 3, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

BREAKING NEWS | वायनाड से प्रियंका लड़ेगी चुनाव, रायबरेली के हुए राहुल

1 min read
Spread the love

BREAKING NEWS | Priyanka will contest elections from Wayanad, Rahul from Rae Bareli

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मीडिया बातचीत में स्पष्ट किया कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. वहींउन्होंने उनके वायनाड सीट छोड़ने की घोषणा तो की ही साथ ही यह भी कहा कि, प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी.

इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के एक पुराने स्लोगनलड़की हूं, लड़ सकती हूंका प्रयोग करते हुए कहा कि वह वायनाड से उपचुनावलड़ेंगी. इस तरह कांग्रेस ने एक ही दिन में दो बड़ी घोषणाएं की हैं. एक तो राहुल गांधी का निर्णय कि वह रायबरेली से ही सांसद बनेरहेंगे और दूसरा कि कांग्रेस ने वायनाड उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी भी उतार दिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने का फैसला किया और अपने पारिवारिक गढ़ रायबरेली में रहनेका फैसला किया. विशेष रूप से, राहुल गांधी ने आम चुनावों में दोनों लोकसभा सीटोंकेरल में वायनाड और उत्तर प्रदेश में रायबरेलीपर प्रभावशाली अंतर से जीत हासिल की. नई दिल्ली में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की चर्चाके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस फैसले की घोषणा की गई.

https://x.com/ani/status/1802702727040135278?s=46&t=H1KrjaLrtqFIcfEWVKbJ-Q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *