November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

BREAKING NEWS KESHKAL | शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करता था डॉक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला….

1 min read
Spread the love

केशकाल:- केशकाल अनुविभाग के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण चिकित्सा सहायक द्वारा एक युवती को शादी करने एवं नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसके साथ शारिरिक सम्बंध बनाने एवं युवती के साथ ढाई लाख रुपए की ठगी करने के मामले में विश्रामपुरी पुलिस ने आरोपी डॉक्टर सुरेंद्र साहू को गिरफ्तार किया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए विश्रामपुरी थाना प्रभारी उ.नि संजय वट्टी ने बताया कि ग्राम बांसकोट निवासी पीड़िता द्वारा दिनांक 19 अप्रैल को थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाया कि ग्रामीण चिकित्सा सहायक के पद पर सीएचसी सलना में पदस्थ सुरेंद्र कुमार साहू द्वारा पीड़िता से लगातार शादी करने का झांसा एवं नौकरी दिलाने का झांसा देकर वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक शारीरिक संबंध स्थापित किया है। आरोपी के शादी करने एवम नौकरी दिलाने के झांसे में आकर पीड़िता उसको मना नही कर पा रही थी। आरोपी द्वारा इसी विश्वास का फायदा उठाकर पीड़िता से अलग अलग समय अंतराल में 2,50,000 दो लाख पचास हजार हजार रुपए नगदी रकम, सोने के गहने लेकर भी ठगी किया गया है। पीड़िता द्वारा पैसे मांग करने पर गली गलौज कर जान से मारने की धमकी देता था। जिस कारण पीड़िता डर एवं दबाव में रिपोर्ट दर्ज कराने में डरती थी।

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 420, 376 (2) (ढ), 506, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार दान् सर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में आरोपी की पातासाजी करते हुए आरोपी सुरेंद्र कुमार साहू पिता राधेलाल लाल साहू उम्र 42 वर्ष निवासी नगरी वार्ड क्रमांक 6 जिला धमतरी को दिनांक 20.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *