Breaking | हेलीकॉप्टर क्रैश होने की पुष्टि, 5 विदेशी यात्रियों सहित पायलट का शव बरामद
1 min readbreaking | Helicopter crash confirmed, pilot’s body recovered along with 5 foreign passengers
डेस्क। नेपाल में पायलट और पाँच विदेशी यात्रियों को ले जा रहे निजी हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि हो गई है. पाँच लोगों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं.
ये चॉपर पूर्वी नेपाल की पहाड़ियों में सुबह 10 बजे उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लापता हो गया था. सोलुखुम्बू के मुख्य ज़िला अधिकारी बसंत भट्टाचार्य ने बीबीसी नेपाली समाचार सेवा को इसकी जानकारी दी है.
इस हेलीकॉप्टर में पाँच मे मेक्सिकन नागरिक और एक नेपाली पायलट सवार थे. ये हेलीकॉप्टर मनांग एयर का था. भट्टाराई ने बतााया कि दुर्घटनास्थल से सुरक्षाकर्मियों ने पाँच शव बरामद किए हैं.
उन्होंने दुर्घटनास्थल पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों के हवाले से बताया, “चॉपर पहले पेड़ से टकराया और फिर टुकड़ों में बंट गया.”
काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवक्ता टेकनाथ सितुआला ने बताया कि ये हेलीकॉप्टर लुकला से सुबह 10 बजे काठमांडू के लिए उड़ा था. लेकिन 10 बजकर 13 मिनट पर ही इसका संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया था