Breaking : राजधानी का सरस्वती नगर क्षेत्र बना कंटेनमेंट जोन,आधा दर्जन क्षेत्रों को किया शामिल, आगामी आदेश तक रहेंगी सख्तियां
1 min readBreaking : राजधानी का सरस्वती नगर क्षेत्र बना कंटेनमेंट जोन,आधा दर्जन क्षेत्रों को किया शामिल, आगामी आदेश तक रहेंगी सख्तियां
रायपुर। राजधानी के आमानाका क्षेत्र से मिले 24 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव युवक को जहां एम्स दाखिल किया जा चुका है, वहीं अब प्रशासन ने पूरे सरस्वती नगर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस क्षेत्र के अंतर्गत आधा दर्जन इलाकों को पूरी तरह से लाॅक डाउन कर दिया गया है। इन सभी क्षेत्रों में केवल मेडिकल और दूध की दुकानों को खोले जाने की अनुमति होगी, वहीं इन सभी क्षेत्रों के लोगों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि बगैर अति आवश्यक काम के अपने घरों से ना निकले।
प्रशासन ने जिन 6 क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है, उनमें डूमर तालाब, आमानाका, साइंस काॅलेज परिसर, कुकुरबेड़ा पं. दीनदयाल आॅडोटोरियम शामिल है। बता दें कि आमानाका क्षेत्र में मिला कोरोना पाॅजिटिव युवक इलेक्ट्रिक मैकेनिक है और बीते कुछ दिनों के भीतर उसने 50 घरों में काम किया है, जिसके चलते रायपुर में जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।