January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Bigg Boss OTT | Neha Bhasin की Pratik Sehajpal से बढ़ रहीं नजदीकियां, पति समीरुद्दीन ने दिया ऐसा रिएक्शन

1 min read
Spread the love

 

मुंबई। कंट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे और ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच कनेक्शन बनते-बिगड़ते नजर आ रहे हैं। शो में जहां शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं तो वहीं नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल भी करीब आ रहे हैं। नेहा के पति समीरुद्दीन ने उनके कनेक्शन पर अपना रिएक्शन दिया है।

एक इंटरव्यू के दौरान नेहा के पति ने समीरुद्दीन ने कहा, “गेम में जो भी जाता है उनका टॉरगेट ट्राफी को हासिल करना होता है। उसके हिसाब से वो अपनी स्‍ट्रेटजी बनाता है। नेहा भी वैसा ही करना चाह रही है, जब एक कमरे में आप कई लोगों को बंद कर दें तो उनके बीच लगातार तकरार, कॉम्पिटिशन करना आम बात है।” उन्होंने आगे बताया, “वास्तव में आज भी जब वह अपने स्कूल के दोस्तों से मिलती है, तो वह बिल्कुल ऐसी ही होती है। वह शो में अच्छा कर रही है और मुझे उम्मीद है कि वह बहुत आगे तक जाएगी।”

नेहा के प्रतीक से कनेक्शन पर कही ये बात –

प्रतीक सेहजपाल से कनेक्शन पर उन्होंने कहा, “उन दोनों को देखकर तो यही लग रहा है कि दो स्कूल के बच्चे हैं, जो हंस रहे हैं, खेल रहे हैं, कभी लड़ेंगे, तो कभी झप्पी लेंगे।।नेहा के जो करीबी हैं, सब जानते हैं कि नेहा ऐसी ही है। बाहर के लोगों को भले शॉक्ड लग रहा हो, वो सबके साथ मस्ती करती है। सबको छेड़ती है। अगर प्रतीक के फैंस को बुरा लग रहा है, तो फिर ये उनकी समस्या है, नेहा की नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *