बड़ी खबर | इमरती देवी को बंगला खाली करने का नोटिस, शाम तक इंजीनियर का तबादला, जानिये क्या गोलमाल है..?
1 min read
मध्यप्रदेश । शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को कल रविवार को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया गया, जिसके बाद भारी विवाद हो गया है।
इमरती देवी को पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने बंगला खाली करने का नोटिस भेजा था। इस पर पूर्व मंत्री ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई लेकिन शाम तक उन्हें नोटिस जारी कराने वाले इंजीनियर का तबादला हो गया।
राज्य में हाल में हुए उपचुनाव में इमरती डबरा विधानसभा सीट से हार गई थीं। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेज दिया है, जो अभी तक मंजूर नहीं हुआ है। इसी बीच पीडब्ल्यूडी ने उन्हें ग्वालियर के झांसी रोड पर मिले सरकारी बंगले को खाली करने का नोटिस भेज दिया। इस नोटिस में लिखा था कि इमरती देवी के पास अब कोई पद नहीं है इसलिए बंगले को खाली करके पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाए।