January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Big Breaking | छत्तीसगढ़वासियों के लिए बड़ी खबर, यहां देश के किसी भी राज्य से सबसे कम बेरोजगारी

1 min read
Spread the love

Big news for the people of Chhattisgarh, here is the lowest unemployment rate from any state in the country.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर देश के किसी भी राज्य से सबसे कम है। CMIE ने अगस्त 2022 के जो आंकड़े जारी किये हैं, उसमें छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सिर्फ 0.4 दर्ज की गयी है। मार्च अप्रैल की तुलना में इस दर में और कमी आयी है। मार्च-अप्रैल के आंकड़ोंं में छत्तीसगढ़ में 0.6 प्रतिशत बेरोजगारी दर दर्ज किया गया था, लेकिन अगस्त महीने ये घटकर 0.4 रह गयी है।

देश के बेरोजगारी दर की बात करें तो देश में बेरोजगारी दर अभी 8.3 है। छत्तीसगढ़ में साढ़े तीन साल में शहरी-ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संतुलित करने तथा रोजगार के नये अवसरों का सृजन करने वाली योजनाओं का जो क्रियान्वयन किया है, उसकी वजह से बेरोजगारी दर में कमी आयी है। बेरोजगारी दर उच्चतम से लगातार न्यूनतम स्तर पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहा है।

राज्यों की बात करें तो हरियाणा में सबसे ज्याादा 37. 3 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 32.8, राजस्थान में 31.4, त्रिपुरा में 16.3 और बिहार में 12.3 प्रतिशत बेरोजगारी दर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *