February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Accident In CG | तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

Spread the love

Accident In CG | 4 people died after being hit by a high speed highway

राजनांदगांव। तिलई में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। घटना सवा चार बजे की आसपास की है। तिलई में बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को राजनांदगांव की ओर से आ रही हाइवा रौंदते हुए आगे बढ़ गई।

दुर्घटना में पति-पत्नी बेटी सहित नातिन की मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से भाग निकला। सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सूचना पर ठेलकाडीह व चिखली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को उठाकर अस्पताल भेजा गया।

सभी मृतक एक ही परिवार के हैं –

मृतक कहां के रहने वाले हैं औेर कहां जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा की गति अधिक थी। चालक हाइवा को नियंत्रित नहीं कर पाया और सीधे सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *