मजनू का टीला गुरूद्वारे में बड़ी संख्या में लोगों ने शरण ले रखी थी, अब सभी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट
1 min readदिल्ली। कोरोना संक्रमण रोकथाम के संबंध में एक और लापरवाही की घटना सामने आई है। उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला गुरुद्वारे में लाक डाउन के दौरान 205 लोग ठहरे हुए थे। प्रबंधन कमेटी ने प्रशासन को इसकी सूचना दी थी, लेकिन इन्हें सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंचाया गया था।
बड़ी संख्या में लोग मजनू का टीला से बस पकड़ अपने घरों के लिए रवाना हो रहे थे। लाक डाउन में बसें नहीं मिलने के कारण लोगों ने गुरुद्वारे में शरण ले रखी थी।
निजामुद्दीन की घटना के बाद प्रशासन जागा और गुरुद्वारे में शरण लिए हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर आइसोलेशन में रखा गया है।