Chhattisgarh | शताब्दी वर्ष का सम्मान

Spread the love

Chhattisgarh | centenary year honor

रायपुर। जगदलपुर में आयोजित शासकीय जगतु माहरा बस्तर हाईस्कूल के शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सहभागिता कर संस्था के 100 वर्ष पूरे होने पर विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि “शिक्षा ही विकास का मूल मंत्र है, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।” मुख्यमंत्री ने नालंदा और तक्षशिला जैसे प्राचीन विश्वविद्यालयों का उदाहरण देते हुए भारत की शिक्षा परंपरा का गौरव भी याद किया।

मुख्यमंत्री ने विद्यालय के विकास हेतु डेढ़ करोड़ रुपए में जीर्णोद्धार और पोस्ट-मैट्रिक छात्रावास भवन निर्माण की घोषणा की। साथ ही विद्यालय की सभी आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा करने का भरोसा दिलाया।

विद्यालय के इतिहास और योगदान को सराहा

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वर्ष 1926 में संसाधनों की कमी के बावजूद स्थापित यह हाईस्कूल बस्तर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में रहा है। इसने सौ वर्षों में अनेक IAS, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, सुरक्षाकर्मी और समाजसेवक तैयार किए हैं।
उन्होंने पूर्व छात्रों से मिलकर विद्यालय की यात्रा को “गौरवशाली” बताया।

तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा: 50 ड्रोन की सौगात

समारोह में शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने विद्यालय को दो ड्रोन भेंट किए और 50 ड्रोन उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिससे तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत परिजात पौधे का रोपण भी किया।

स्मार्ट क्लास और शताब्दी पट्टिका का लोकार्पण

मुख्यमंत्री साय ने स्व. ठाकुर देवेंद्र सिंह और स्व. शारदा ठाकुर की स्मृति में निर्मित दो स्मार्ट क्लासों का लोकार्पण किया तथा शताब्दी समारोह की स्मृति पट्टिका का अनावरण किया।

शहीद पूर्व छात्रों को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने विद्यालय के उन 7 पूर्व छात्रों को श्रद्धांजलि दी, जो पुलिस और सुरक्षा बलों में सेवा के दौरान शहीद हुए।

कार्यक्रम में नेताओं ने शिक्षा के महत्व पर दिया जोर

शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने विद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास की सराहना करते हुए सभी आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। पूर्व छात्र एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने बताया कि इस विद्यालय ने अनगिनत प्रतिभाएँ दी हैं जो आज समाज की सेवा कर रही हैं।

कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, विधायक विनायक गोयल, ST आयोग प्रमुख रूपसिंह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, महापौर संजय पांडे, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पूर्व व वर्तमान छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *