Raipur Air Show | The tricolour flight of Suryakiran made Chhattisgarh proud.
रायपुर, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर आसमान रोमांच और गर्व के रंगों से भर गया। भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (SKAT) ने अपने शानदार एयर शो से हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया।
शो में 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स ने एक साथ उड़ान भरते हुए ‘तिरंगा फॉर्मेशन’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी रोमांचक आकृतियां बनाईं। टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने किया, जबकि छत्तीसगढ़ के गर्व स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल ने भी इसमें हिस्सा लिया।
गौरव ने कहा, “अपने ही राज्य के आसमान में उड़ना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है।” वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने कमेंट्री करते हुए दर्शकों को हर रोमांचक मूवमेंट की जानकारी दी।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले तेलीबांधा से सेंध लेक तक करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आम लोग ही नहीं, कई वीआईपी वाहन भी ट्रैफिक में फंसे रहे। एयरपोर्ट से सत्य साई हॉस्पिटल तक वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही।
राज्योत्सव के इस एयरो शो ने नवा रायपुर के आसमान को देशभक्ति, कौशल और गौरव के रंगों से भर दिया।
