Blood Donation Camp | गुरुनानक प्रकाश पर्व पर मानवता का उत्सव, 80 लोगों ने किया रक्तदान

Spread the love

Blood Donation Camp | Celebration of humanity on Guru Nanak Prakash Parv, 80 people donated blood

रायपुर। गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आर्ना फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ सिख संगठन के तत्वावधान में तेलीबांधा मरीन ड्राइव (बाबा बुढ़ा साहिब जी गुरुद्वारा के सामने) में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल रक्तदान का प्रतीक बना, बल्कि समाज में मानवता, सेवा और एकता की भावना को भी सशक्त रूप से उजागर किया।

इस अवसर पर लगभग 80 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और संदेश दिया कि “एक बूंद रक्त किसी की जिंदगी का कारण बन सकता है।”

शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और योग्य पाए जाने के बाद सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम का माहौल उत्साह, जोश और सेवा भावना से सराबोर रहा। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी फैल सका।

आर्ना फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ सिख संगठन लंबे समय से समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत हैं। दोनों संस्थाओं का यह संयुक्त प्रयास समाज में सेवा, प्रेम और सहयोग की नई मिसाल साबित हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी (IPS) मिलना कुर्रे, आर्ना फाउंडेशन की अध्यक्ष रूना शर्मा, उपाध्यक्ष गुरदीप कौर, सिख संगठन के संस्थापक हरपाल भामरा, महासचिव मोनू सलूजा, जिला अध्यक्ष रिम्पू सैनी, मनमीत होरा, इंदरजीत सिंह, रोहन सिंह, नम्रता, सुनीता, कप्रधान जय सिंह और अक्षत गोस्वामी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

शिविर में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और स्वयंसेवकों ने पूरी निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दीं। आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में नवाचार, सकारात्मकता और सहयोग की भावना को मजबूत बनाते हैं।

आयोजन के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रहेंगे, ताकि किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी के कारण अपनी जान न गंवानी पड़े।

यह शिविर केवल एक आयोजन नहीं था – हर बूंद में छिपी थी ज़िंदगी की उम्मीद।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *