April 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में मौसम का डबल अटैक: दिन में लू, शाम को आंधी-बारिश का कहर

Spread the love

Chhattisgarh | Double attack of weather in Chhattisgarh: Heat wave during the day, storm and rain havoc in the evening

रायपुर, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम लगातार करवट बदल रहा है। एक ओर जहां सूरज की तीखी किरणें लोगों को झुलसा रही हैं, वहीं दूसरी ओर गरज-चमक और हल्की बारिश ने भी दस्तक दे दी है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह तेज धूप रहती है, लेकिन दोपहर के बाद मौसम अचानक बदल जाता है। तेज हवाएं, काले बादल और बारिश लोगों को चौंका रही हैं।

मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के लिए जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक मौसम के दोहरे असर का सामना करना पड़ सकता है। दिन के समय तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी, जबकि शाम के समय कई जिलों में अंधड़, बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम में बदलाव का कारण – वेस्टर्न डिस्टर्बन्स

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के ऊपर यह बदलाव एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण हो रहा है। यह सिस्टम ईरान और अफगानिस्तान के ऊपर बना है और समुद्र तल से 9.6 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है। इसका असर अब मध्य और पूर्व भारत के राज्यों पर भी देखने को मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ के तीनों हिस्सों में तापमान का अनुमान

मध्य छत्तीसगढ़: तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी

उत्तर छत्तीसगढ़: तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है

दक्षिण छत्तीसगढ़: तापमान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ने की संभावना

आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी चेतावनी

मौसम विभाग का कहना है कि शाम के समय प्रदेश के कई हिस्सों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसके साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक भी हो सकती है। कई जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं।

रायपुर का मौसम कैसा रहेगा?

राजधानी रायपुर में 19 अप्रैल को सुबह मौसम साफ रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद बादल छा सकते हैं और शाम तक गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

अधिकतम तापमान: लगभग 42°C

न्यूनतम तापमान: लगभग 26°C

लोगों को सलाह दी गई है कि वे दोपहर की तेज धूप और शाम की आंधी-बारिश दोनों से सावधान रहें। बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *