Chhattisgarh | 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, दुर्ग पुलिस ने बनाई SIT, हर दिन होगी जांच, जल्द होगी चार्जशीट

Chhattisgarh | 6 year old innocent raped, Durg police formed SIT, investigation will be done every day, charge sheet will be filed soon
दुर्ग, 9 अप्रैल 2025। दुर्ग जिले में छह वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के सनसनीखेज मामले में कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने इस जघन्य अपराध की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसकी कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) पद्मश्री तंवर को सौंपी गई है। यह टीम हर दिन काम करेगी और जल्द से जल्द चार्जशीट तैयार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश करेगी।
SIT में ये अफसर शामिल –
शिव प्रसाद चंद्रा (निरीक्षक, थाना मोहन नगर)
श्रद्धा पाठक (निरीक्षक, महिला थाना)
चेतन चंद्राकर (उप निरीक्षक, छावनी थाना)
पारस ठाकुर (उप निरीक्षक, मोहन नगर थाना)
राजेन्द्र देशमुख (सहायक उप निरीक्षक, मोहन नगर थाना)
संगीता मिश्रा (सहायक उप निरीक्षक, रक्षा टीम)
लक्ष्मी नारायण पात्रे (प्रधान आरक्षक, मोहन नगर थाना)
आरोपी पर दर्ज हुआ है ये मामला –
प्रार्थी सन्नी यादव (निवासी ओम नगर, उरला) की रिपोर्ट पर मोहन नगर थाना में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 133/25 दर्ज किया गया है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत प्रारंभिक अपराध दर्ज किया गया था, जिसे आगे बढ़ाकर धारा 103(1), 64(2)(F), 65(2), 66, 238(A) BNS और 6 पॉक्सो एक्ट को भी जोड़ा गया है।
जल्द मिले न्याय का प्रयास –
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में कोई ढील नहीं बरती जाएगी और SIT हर दिन जांच करेगी ताकि जल्द से जल्द चार्जशीट तैयार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश की जा सके। पुलिस का लक्ष्य है कि आरोपी को सख्त सजा मिले और पीड़ित परिवार को जल्द न्याय प्राप्त हो।