छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव अब्दुल हैदर ने भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर दबाव बनाने के लिए झूठे प्रकरण दर्ज कराए जाने की कड़े शब्दो मे निंदा की है
1 min readछत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव अब्दुल हैदर ने भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर दबाव बनाने के लिए झूठे प्रकरण दर्ज कराए जाने की कड़े शब्दो मे निंदा की है।
भारतीय एजेंसी ED द्दारा आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल को अकारण परेशान करने के लिए बार बार जांच के नाम पर बुलाकर दबाव बनाया जा रहा है। विदित हो कि अहमद पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में प्रथम पंक्ति के नेता है जिन्होंने गुजरात राज्यसभा चुनाव में भाजपा के अमित शाह को मात देकर चुनाव जीते थे और गुजरात मे कांग्रेस मतलब अहमद पटेल है जो भाजपा के नेता भी जानते है। अहमद पटेल के राजनीति के 40 वर्षों में कही भी कोई भी दाग नही लगा है उन्होंने देश की जनता की भलाई के लिए कार्य किया और गुजरात मे अभी पिछले विधान सभा में कांग्रेस सत्ता के करीब आ गयी थी उसका पूरा श्रेय अहमद पटेल को ही जाता है। जिससे गुजरात के भाजपा नेतागण अहमद पटेल की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे है जिससे भाजपा शासन में होने का नाजयज फायदा लेकर बिना कोई सबूत के गड़े मुर्दे उखड़ने का प्रयास कर रही है।
अब्दुल हैदर ने आगे जानकारी देते हुवे बताया कि पिछले 6 वर्षों से भाजपा वाले सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के नेताओ के ऊपर झुटे झुटे मुकदमे दर्ज करवा रहे है जो न्यायलय में कही सच साबित नही हो रहा है श्री मति सोनिया ग़ांधी , राहुल ग़ांधी, पी चिदम्बरण , मनमोहन सिंग, मोतीलाल वोरा और अनेक कांग्रेसियो को परेशान र्किया गया परन्तु न्ययालय में सच का सच और झूठ का झूठ साबित हो गया भाजपा देश की जनता से किये गए वादों को पूरा करे नाकि बदलापुर की राजनीति अब्दुल हैदर ने केंद्र के सत्ताधीशों से मांग की है कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल जी को परेशान करने की नीयत से कोई भी कार्य न करे और देश के विकास हेतु जनता से किये गए वादों को पूरा करे.