Raipur Breaking | 5 पालिका, 5 पंचायत और रायपुर नगर निगम के वार्डों में आरक्षण प्रक्रिया के लिए आदेश जारी
1 min readRaipur Breaking | Order issued for reservation process in 5 municipalities, 5 panchayat and wards of Raipur Municipal Corporation.
रायपुर। रायपुर जिले के 5 पालिका, 5 पंचायत और रायपुर नगर निगम के वार्डों में आरक्षण प्रक्रिया 19 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस प्रक्रिया में आम नागरिक भी उपस्थित हो सकते हैं।
देखें आदेश –