November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Election Exit Poll 2023 | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 57 प्लस सीट – टुडेज चाणक्या

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh Election Exit Poll 2023 | Congress gets 57 plus seats in Chhattisgarh – Today’s Chanakya

रायपुर। छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार होगी और कौन सत्ता से बाहर होगा, ये तो 3 दिसंबर को आने वाले चुनावी नतीजे ही बताएंगे, लेकिन उससे पहले देशभर में हुए पांच राज्यों के चुनाव पर एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. TODAYS CHANAKYA ने छत्तीसगढ़ को लेकर एग्जिट पोल जारी किया है. इसके मुताबिक, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है.

टुडेज चाणक्या के मुताबिक, 90 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 57 सीटों पर कब्जा जमाते हुए विधानसभा चुनाव 2023 जीतने जा रही है। वहीं बीजेपी के खाते में 33 सीटें जाती हुई नजर आ रही है.

एग्जिट पोल के मुताबिक, प्रदेश में कांग्रेस को 49-65 और बीजेपी को 25-41 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, अन्य को 0-3 सीटें मिलती दिख रही हैं.

बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणो में 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 75.08 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. वहीं, साल 2018 में 76.69 फीसदी मतदान हुआ था, यानी पिछले साल के मुकाबले यहां 1.61 फीसदी वोटिंग में कमी आई.

विधानसभा चुनाव 2018 में कैसा था पार्टियों का प्रदर्शन? –

अगर, साल 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात की जाए तो उस वक्त 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 15 सीटें, कांग्रेस को 68 सीटें, BSP ने 2 सीटों पर कब्जा किया था, जबकि जेसीसी के खाते में 5 सीटें गईं थीं. कांग्रेस ने 68 सीटों के साथ भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.

आपको बता दें कि साल 2018 विधानसभा चुनाव में कुल 76.45 फीसदी वोट पड़े थे. जिसमें से बीजेपी को 33.6 फीसदी, कांग्रेस को 43.9 फीसदी, जबकि बीएसपी के खाते में 3.9 फीसदी वोट आए थे

क्या था साल 2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम? –

अगर, साल 2013 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात की जाए तो उस वक्त 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 49 सीटें, कांग्रेस को 39 सीटें, BSP ने 1 सीट पर कब्जा किया था, जबकि अन्य के खाते में 1 सीट गईं थीं. बीजेपी ने 49 सीटों के बहुमत के साथ रमन सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.

आपको बता दें कि साल 2013 विधानसभा चुनाव में कुल 77.12 फीसदी वोट पड़े थे. जिसमें से बीजेपी को 41.04 फीसदी, कांग्रेस को 40.29 फीसदी, जबकि बीएसपी के खाते में 4.27 फीसदी वोट आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *