January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Suicide In CG | बेटी को मां ने लगाई डांट, छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

1 min read
Spread the love

Suicide In CG | Mother scolded her daughter, student committed suicide by hanging herself

जशपुर। मां ने डांट लगायी, तो बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर की है। घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना बगीचा थाना क्षेत्र के डूमरटोली की बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक छात्रा हमेशा टीवी देखती थी। पढ़ाई छोड़कर टीवी देखने पर मां ने छात्रा को डांटा था, जिसके बाद से छात्रा काफी नाराज चल रही थी। वो बिल्कुल गुमशुम रह रही थी। घर में जब कोई नहीं था, तो उसने कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा ली।

काफी देर बाद जब कमरा नहीं खुला, तो परिवार के लोगों ने कमरा तोड़कर अंदर दाखिल हुए, जिसके बाद बच्ची का फांसी पर लटका हुआ शव देखा। परिजनों के मुताबिक बच्ची हमेशा टीवी देखती थी, जिसकी वजह से मां डांटती थी। कल भी उसे डांटा था, जिसकी वजह से वो नाराज होकर ये कदम उठा लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *