फल और सब्जी की ऑनलाइन डिलीवरी अब रायपुर और बिलासपुर में प्रारंभ
1 min readफल और सब्जी की ऑनलाइन डिलीवरी अब रायपुर और बिलासपुर में प्रारंभ
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनता को मदद पहुंचाने के लिए लॉन्च की गई है वेबसाइट ‘सीजीहाटडाॅटइन‘
सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट एडमिन, सिटी एडमिन, विक्रेताओं और डिलीवरी करने वालों का प्रशिक्षण प्रारंभ
दो दिनों में लगभग 27 शहरों से 8524 से ज्यादा ग्राहकों, 1047 विक्रेताओं और 183 डिलीवरी करने वालों ने कराया ऑनलाइन पंजीयन
सम्पूर्ण राज्य में विक्रेताओं और डिलीवरी करने वालों का पंजीयन प्रारम्भ
@thenewswave.comरायपुर 20 अप्रैल 2020
कोरोना लॉकडाउन के दौरान लोगों को उनके घरों तक सब्जी और फलों जैसे उनकी जरूरत के सामानों की डिलीवरी छत्तीसगढ़ सरकार, चिप्स और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गयी वेबसाइट के माध्यम से की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर ऑनलाइन आर्डर पर फल तथा सब्जी की घर पहुंच सेवा देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल सीजीहाट बनाया गया है, जो http://cghaat.in पर उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति इस पोर्टल पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। वर्तमान में इस पोर्टल के माध्यम से डिलीवरी की सुविधा रायपुर और बिलासपुर शहरों में प्रारम्भ कर दी गयी है। जो वेंडर इस पोर्टल के माध्यम से सेवा देना चाहते हैं, वे इस पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।
कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन की अवधि में यह ऑनलाइन सेवा लोगों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है। वेबसाइट के लॉन्च होने के बाद अब तक लगभग 27 शहरों से 8524 से ज्यादा ग्राहकों, 1047 विक्रेताओं और 183 डिलीवरी करने वालों ने इस वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन कराया है और 3 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग इसे विजिट कर चुके हैं। इस वेबसाइट पर 39 तरह के फल और 63 तरह की सब्जियां अभी तक उपलब्ध हैं।